नई दिल्ली:हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day) मनाया जाता है. हाइपरटेंशन यानी ब्लड प्रेशर बढ़ना एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है. इस साल यानी 2022 में वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे की थीम 'Measure your blood pressure accurately, control it, live longer' है.
वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को लेकर 17 मई को वसंत कुंज साउथ में स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जहां फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर तपन घोष, डॉयरेक्टर एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ़ कार्डियोलॉजी ने बताया कि मोटापे को हाई ब्लड प्रेशर की तमाम वजहों में से एक माना जाता है. हाई बीपी जिसे मेडिकल भाषा में हाइपरटेंशन (Hypertension) भी कहा जाता है, ये एक ऐसी समस्या है, जो व्यक्ति को स्ट्रोक और हार्ट अटैक के रिस्क तक पहुंचा सकती है. ऐसे में ज्यादातर विशेषज्ञ हाई बीपी से जूझ रहे मरीजों को वजन संतुलित रखने और खानपान की आदतों को कंट्रोल करने की सलाह देते हैं. लेकिन हाई बीपी के मरीजों के लिए हर एक्सरसाइज सुरक्षित नहीं मानी जाती. कुछ एक्सरसाइज उनके लिए खतरनाक स्थितियां पैदा कर सकती हैं.