दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा नेता विजय गोयल ने कोरोना महामारी से की सीएम केजरीवाल की तुलना - भाजपा नेता विजय गोयल ने कोरोना महामारी से की सीएम केजरीवाल की तुलना

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कनॉट प्लेस स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से सीएम केजरीवाल की तुलना की.

Former Union Minister Vijay Goel distributed masks near Rajiv Chowk Metro Station
भाजपा नेता विजय गोयल ने कोरोना महामारी से की सीएम केजरीवाल की तुलना

By

Published : Nov 24, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जितनी तेजी से कोरोना के मामले और उससे होने वाले मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है. मंगलवार को इसमें दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी कूद पड़े.

भाजपा नेता विजय गोयल ने कोरोना महामारी से की सीएम केजरीवाल की तुलना

मीडिया लेकर पहुंचे मास्क बांटने

दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर सरकार की तरफ से बढ़ाए गए जुर्माने को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल सड़क पर उतरे. गोयल मंगलवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट पर मास्क बांटने पहुंचे. इसके लिए पहले ही मीडिया को निमंत्रण भी दिया गया था. लेकिन इतने दिखावे के बाद गोयल यूज एंड थ्रो वाला मास्क ही बांटते दिखे. खास बात ये रही कि गोयल ने यहां उन लोगों को मास्क बांटा जो पहले से ही मास्क लगाए हुए थे.

मास्क से ज्यादा प्रचार की दिखी चिंता

गोयल मास्क बांट कर दिल्ली वालों की मदद करना चाह रहे थे या सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए राजनीतिक स्टंट कर रहे थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चंद मिनटों के मास्क वितरण कार्यक्रम में भी गोयल को मास्क बांटने से ज्यादा अपने प्रचार की चिंता दिखी. इस दौरान गोयल ने राजनीतिक मर्यादा को भी ताक पर रख दिया और जो बैनर लगाया उसमे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना कोरोना महामारी से की.

Last Updated : Nov 24, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details