नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से छतरपुर इलाके के 100 फुटा रोड के पास जंगल में अचानक आग लग गई. आग ने कई पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया. आग धीरे-धीरे फैलने के कारण धुएं का गुबार बन गया. जिसको लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
छतरपुर: जंगल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - छतरपुर आग
दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में 100 फुटा रोड के पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई.
छतरपुर स्थित जंगल में लगी आग
जान माल की नहीं हुई हानि
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने की वजह की जांच शुरू की, लेकिन फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पाया. साथ ही पूरी तरह आग को बुझा दिया गया. गनीमत रही कि इस आग से किसी को भी जान माल की हानि नहीं हुई.