नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब अगर मरीज को इलाज के दौरान एम्स में किसी भी विभाग में फोटोकॉपी की जरूरत पड़ेगी, तो उन्हें यह सुविधा उसी विभाग में मिल जाएगी. एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यह व्यवस्था की है, ताकि दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सहूलियत हो.
इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मरीज और तिमारदारों को कभी-कभी पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी देने की जरूरत होती है. अक्सर देखा गया कि मरीज लंबी यात्रा कर एम्स में इलाज के लिए पहुंचते हैं और फोटोकॉपी जैसी साधारण चीजों के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी डॉक्यूमेंट के लिए मरीज को फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग को पहले से सूचना दे. इसके लिए एक छोटा ऑल-इन-वन प्रिंटर रखने की आंतरिक व्यवस्था की जाए.