नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एसएम अली ने आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में पूर्वी जिले के मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि पटपड़गंज इलाके में फाइव स्टार होटलों में डॉक्टरों और उनके परिवार के लिये 50-100 कमरें बुक किए जाएं. ये वे डॉक्टर हैं जो सरकारी अधिकारियों और उनके परिजनों का इलाज कर रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज उनके होटल लीला अम्बिएंस में जाकर कर रहे हैं. बाहर आते-जाते कहीं ये कोरोना के संपर्क में न आ जाये इसलिए डॉक्टर्स और उनके परिवारों के लिए भी फाइव स्टार होटल के सुरक्षित माहौल में रखना चाहते हैं.