दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'डॉक्टरों और उनके परिजनों के लिए फाइव स्टार होटलों में बुक हों रूम' - Hotel Leela Ambience

दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है फाइव स्टार होटलों में डॉक्टरों और उनके परिवार के लिये कमरें बुक किए जाएं. ये वे डॉक्टर हैं जो सरकारी अधिकारियों और उनके परिजनों का इलाज कर रहे हैं.

corona in delhi: five star accommodation for the officers and their treating doctors
फाइव स्टार में कोरोना का इलाज

By

Published : May 10, 2020, 10:20 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एसएम अली ने आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में पूर्वी जिले के मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि पटपड़गंज इलाके में फाइव स्टार होटलों में डॉक्टरों और उनके परिवार के लिये 50-100 कमरें बुक किए जाएं. ये वे डॉक्टर हैं जो सरकारी अधिकारियों और उनके परिजनों का इलाज कर रहे हैं.

पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज उनके होटल लीला अम्बिएंस में जाकर कर रहे हैं. बाहर आते-जाते कहीं ये कोरोना के संपर्क में न आ जाये इसलिए डॉक्टर्स और उनके परिवारों के लिए भी फाइव स्टार होटल के सुरक्षित माहौल में रखना चाहते हैं.

आदेश में पूर्वी जिला के मजिस्ट्रेट को तीन होटलों की सूची देते हुए उनमें से किसी एक में 50-100 कमरें बुक करने को कहा गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से 20 अप्रैल को आदेश जारी किया गया था, जिसमें बड़े सरकारी अधिकारियों के कोविड 19 के इलाज के लिये पटपड़गंज इलाके में स्थित लीला अम्बिएंस होटल को अधिकृत किया गया था.

इन सभी के होटल के बिल का भुगतान दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन फंड से करने को कहा गया है. बिल का भुगतान राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक इस फंड से करेंगे. बता दें कि जिस फंड से अधिकारियों के फाइव स्टार इलाज के बिल का भुगतान करने को कहा गया है वो आम जनता के कल्याण के लिये है, जो कोरोना के इलाज के लिये परेशान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details