नई दिल्लीः दिल्ली स्पेशल सेल IFSO की टीम ने अमेरिकी नागरिकों के साथ 6 लाख डॉलर की साइबर धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए अलग-अलग जगह से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 7 लाख की नगदी, 6 लैपटॉप, 11 मोबाइल, 3 राउटर एप्पल मैकबुक, सिम कार्ड इत्यादि सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों की पहचान कुणाल सिंह उर्फ क्रिस्टोफर, सुब्रत दास उर्फ ऑस्टिन, सुमन चंद्र दास, गौतम और अमित सिंह के रूप में की गई है. पांच आरोपी दिल्ली यूपी और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दिल्ली स्पेशल सेल विशेष पुलिस आयुक्त एच. जीएस. धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल IFSO की टीम को एक शिकायत मिली, जिसमें अमेरिकी दूतावास के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने 21 अक्टूबर 2021 को अपने लैपटॉप में समस्याओं को हल करने के लिए प्रसिद्ध तकनीकी सहायता वेबसाइट गीक स्क्वाड से ऑनलाइन मदद मांगी थी. उसी दिन उन्हें एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना परिचय गीक स्क्वायड से जॉन के रूप में दिया और उन्होंने बताया कि उनका लैपटॉप हैक कर लिया गया है. वित्तीय डाटा सहित उनकी सारी जानकारी हैकर्स ने हैक कर ली है. यदि धनराशि तुरंत किसी को ट्रांसफर करके अपने आप को बचाया जा सकता है. जिसके बाद दोनों ने शिकायतकर्ता को हैकर से बचाने के लिए अलग-अलग विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर करवाएं. इस संबंध में स्पेशल सेल में आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशांत गौतम डीसीपी ने आईएफएसओ एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में कई अलग-अलग टीम का गठन किया. IFSO स्पेशल सेल की टीम ने काफी छानबीन की तकनीकी निगरानी भी रखी गई. काफी जांच और छानबीन के बाद आरोपी कुणाल सिंह को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर से मैकबुक प्रो लैपटॉप में से एक का बॉक्स बरामद किया गया. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर उन व्यक्तियों से दो सैमसंग फोल्ड और सैमसंग फ्लिप मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसने यह मोबाइल फोन बेचे थे. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है.