दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: अमेरिकी नागरिकों से 6 लाख डॉलर का चूना लगानेवाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार - विदेशी नागरिकों से ठगी

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं और उनकी धरपकड़ भी की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली स्पेशल सेल IFSO की टीम ने विदेशी नागरिकों से ठगी करनेवाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तरी रेंज-I की टीम ने दो अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली स्पेशल सेल IFSO की टीम ने अमेरिकी नागरिकों के साथ 6 लाख डॉलर की साइबर धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए अलग-अलग जगह से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 7 लाख की नगदी, 6 लैपटॉप, 11 मोबाइल, 3 राउटर एप्पल मैकबुक, सिम कार्ड इत्यादि सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों की पहचान कुणाल सिंह उर्फ क्रिस्टोफर, सुब्रत दास उर्फ ऑस्टिन, सुमन चंद्र दास, गौतम और अमित सिंह के रूप में की गई है. पांच आरोपी दिल्ली यूपी और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

दिल्ली स्पेशल सेल विशेष पुलिस आयुक्त एच. जीएस. धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल IFSO की टीम को एक शिकायत मिली, जिसमें अमेरिकी दूतावास के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने 21 अक्टूबर 2021 को अपने लैपटॉप में समस्याओं को हल करने के लिए प्रसिद्ध तकनीकी सहायता वेबसाइट गीक स्क्वाड से ऑनलाइन मदद मांगी थी. उसी दिन उन्हें एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपना परिचय गीक स्क्वायड से जॉन के रूप में दिया और उन्होंने बताया कि उनका लैपटॉप हैक कर लिया गया है. वित्तीय डाटा सहित उनकी सारी जानकारी हैकर्स ने हैक कर ली है. यदि धनराशि तुरंत किसी को ट्रांसफर करके अपने आप को बचाया जा सकता है. जिसके बाद दोनों ने शिकायतकर्ता को हैकर से बचाने के लिए अलग-अलग विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर करवाएं. इस संबंध में स्पेशल सेल में आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशांत गौतम डीसीपी ने आईएफएसओ एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में कई अलग-अलग टीम का गठन किया. IFSO स्पेशल सेल की टीम ने काफी छानबीन की तकनीकी निगरानी भी रखी गई. काफी जांच और छानबीन के बाद आरोपी कुणाल सिंह को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर से मैकबुक प्रो लैपटॉप में से एक का बॉक्स बरामद किया गया. इसके अलावा उसकी निशानदेही पर उन व्यक्तियों से दो सैमसंग फोल्ड और सैमसंग फ्लिप मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसने यह मोबाइल फोन बेचे थे. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Crime In NCR: नोएडा पुलिस नाबालिग सहित पांच स्नैचरों को दबोचा

नांगलोई से दो आर्म्स सप्लायर अरेस्टः वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तरी रेंज-I की टीम ने दो अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सात अवैध पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई है. दिल्ली में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की घटनाओं को देखते हुए उत्तरी रेंज-I/अपराध शाखा की टीम अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त अपराधियों के बारे में सुचना एकत्र कर रही थी. ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की गई और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए मैनुअल और तकनीकी निगरानी शुरू की गई. इस दिशा में काम करते हुए हेड कांस्टेबल नरेंद्र ने दिल्ली के नांगलोई बस स्टैंड के पास से दो अपराधियों को पकड़ा.

ये भी पढ़ेंः Raid in Bird Shop: पक्षियों की दुकान में छापेमारी, प्रतिबंधित प्रजाति के 19 कछुए और 40 तोते बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details