दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिट इंडिया कार्यक्रम: सांसद मीनाक्षी लेखी ने 20 किमी चलाई साइकिल - Make the country aware to stay fit

दिल्ली के सिरी फोर्ट कांपलेक्स में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को फिट रहने के प्रति जागरूक करना करना है.

फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 24, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के सिरी फोर्ट कांपलेक्स में फिट इंडिया कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये आयोजन पिछले 20 नवंबर से चल रहा है, जिसमें हर दिन अलग-अलग मंत्री शिरकत करते हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की और खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया.

फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

देश को फिट रहने के लिए जागरूक करना
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को फिट रहने के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले राष्ट्रगान के साथ किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस के कई पुलिस अधिकारियों सहित कांस्टेबलों ने भी हिस्सा लिया.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम से काफी खुश हैं. वे चाहते हैं कि हर कोई फिट रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि फीट रहना बहुत जरूरी है.

साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वहीं केंद्रीय मंत्री ने साइकिल रैली और मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली में नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी भी शामिल हैं और सांसद मीनाक्षी लेखी ने 20 किलोमीटर तक साइकिल चलाई.

सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि अगर हमारा इंडिया फिट रहेगा तभी हिट रहेगा क्योंकि हमें जिंदगी में खुश रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details