नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक रेसलर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां दाग दीं. ये 19 साल का रेसलर अपने भाई के साथ वसंत कुंज से जिम के बाद किशनगढ़ अपने घर जा रहा था. वसंत कुंज बी 1 गेट के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने प्रशांत महलावत नाम के रेसलर को गोली मार दी. प्रशांत को 2 गोलियां लगी हैं. उसे फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
वसंत कुंज में रेसलर पर फायरिंग बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही रेसलर की आरोपियों के साथ लड़ाई हुई थी. लड़ाई का बदला लेने के लिए इन बदमाशों ने गोलियां चलाई.
दिवाली वाले दिन का मामला
दिवाली के दिन प्रशांत की लड़ाई किशनगढ़ गांव में रहने वाले संजय महलावत से हुई थी. हालांकि वो झगड़ा वहीं खत्म हो गया था. लेकिन शुक्रवार को जब प्रशांत अपने भाई के साथ जिम से लौटकर घर जा रहा था, तभी वसंत कुंज इलाके में संजय मेहलावत और उसके दो साथियों ने प्रशांत पर गोलियां बरसा दीं.
'नशे का आदी है आरोपी'
प्रशांत के पिता धामी पहलवान का कहना है कि आरोपी संजय महलावत नशे का आदी है. आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.