नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल चरम पर है. प्रत्याशी जनसभा, रोड शो और रैलियां करने में जुट गए हैं. इस चुनावी माहौल के बीच अंबेडकर नगर में महरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष के घर के बाहर फायरिंग हुई.
तीन नकाबपोश बदमाशों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रात 10 बजे की फायरिंग
महरौली जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दिल्ली के अंबेडकर नगर, दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि रविवार रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.