दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, नकाबपोश बदमाश फरार - firing

महरौली जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दिल्ली के अंबेडकर नगर, दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि रविवार रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

कांग्रेस नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, नकाबपोश बदमाश फरार

By

Published : Apr 29, 2019, 8:44 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल चरम पर है. प्रत्याशी जनसभा, रोड शो और रैलियां करने में जुट गए हैं. इस चुनावी माहौल के बीच अंबेडकर नगर में महरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष के घर के बाहर फायरिंग हुई.

तीन नकाबपोश बदमाशों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रात 10 बजे की फायरिंग
महरौली जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दिल्ली के अंबेडकर नगर, दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि रविवार रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद घर का सीसीटीवी खंगाला गया. आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस वारदात को किस कारण से अंजाम दिया गया है.

कांग्रेस नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, नकाबपोश बदमाश फरार

कारतूस बरामद
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश, पैसे के लेनदेन समेत कई एंगल से पुलिस जांच कर रही है.

साथ ही पुलिस घटनास्थल से बरामद सीसीटीवी के आधार पर भी जांच कर रही हैं वहीं मौके से पुलिस को कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details