नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुभाष मार्केट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके में एक घर में रसोई गैस के रिसाव के कारण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग लगने की सूचना पुलिस स्टेशन और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.
कोटला मुबारकपुर में आग से हड़कंप
ये भी पढ़ें-रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पीसीआर की चार वैन, दमकल विभाग की चार गाड़ियां और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई. बिल्डिंग में फंसे सभी पांच व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बाद में कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय एसएन भट्टाचार्य को घर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भेजा गया है. आग लगने का कारण गैस का रिसाव बताया जा रहा है और इसके बाद शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से आग बिल्डिंग में तेजी से फैल गई. सुभाष मार्केट की चौथी मंजिला इमारत पर आग लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.