नई दिल्ली:संगम विहार में बिजली के पोल से सटाकर घर की बालकनी बनाने की वजह से हर दूसरे दिन पोल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. ऐसी ही घटना केएसके स्कूल के पास बिजली के पोल में आग लग गई, जिसकी वजह से काफी देर तक बिजली गुल रही. लाइनमैन को फोन कर बुलाया गया उसके बाद बिजली दोबारा बहाल हुई.
लाइनमैन रामेश्वर ने बताया कि बिजली के पोल के पास से घर की बालकनी की दीवार बनाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. संगम विहार में ज्यादातर जगहों पर लोग बिजली के पोल से बाहर तक अपने घर की बालकनी को निकाल कर खतरे से खेल रहे हैं.
घर की बालकनी से सटे बिजली के पोल में आग. ये भी पढ़ें: नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा, पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार
अक्सर ऐसा होता है बिजली के पोल अगर किसी बालकनी के पास है तो वहां खाने-पीने की कुछ चीजों की उपलब्धता की वजह से वहां पक्षियों का आना जाना लगा रहता है. बिजली के पोल पर पक्षी घोंसला बना लेते हैं ताकि वहां उसे आसानी से खाने-पीने की चीजें मिलती रहे. बिजली के पोल में बिजली ट्रिप होती है जिसमें पक्षियों के घोसले की वजह से आग लग जाती है. ऐसी स्थिति खतरनाक हो सकती है, घर में करंट उतर सकता है और पूरा घर आग की चपेट में आ सकता है. आग के फैलने की वजह से इसका खामियाजा पड़ोसियों को भी भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: चोर ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और छत्र, भक्तों में पुलिस के प्रति नाराजगी
लाइनमैन रामेश्वर दयाल ने बताया कि बिजली के पोल से दूर लोगों को अपने घर की बालकनी निकालनी चाहिए. बिजली के पोल से जितना दूर रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे. वरना हमेशा बिजली के पोल में आग की खतरे की आशंका बनी रहेगी और इसकी चपेट में आने का डर उन्हें हमेशा रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप