दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS Fire: काफी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू - Fire in Delhi

एम्स में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 17, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 11:45 PM IST

23:42 August 17

आग पर पाया गया काबू

एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अब कूलिंग करने का काम किया जा रहा है.

23:22 August 17

आग और भड़की

एम्स में लगी आग और भड़क गई है. ऊपर के फोटो को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग अभी तक काबू में आने की बजाय और भड़कती जा रही है. मौके पर 43 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद है.

23:20 August 17

मौके पर पहुंची NDRF टीम

मौके पर पहुंची NDRF की टीम

मौके पर NDRF की टीमें पहुंच चुकी है और बचाव कार्य का जिम्मा संभाल लिया है.

22:05 August 17

मरीजों को कराया जा रहा है शिफ्ट

एम्स में लगी आग की लपटें फिलहाल काबू होती नहीं दिखाई दे रही है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

21:56 August 17

गाजियाबाद से NDRF की टीमें रवाना

आग की लपटें

दिल्ली AIIMS में लगी आग भयानक होती जो रही है. बचाव कार्य के लिए गाजियाबाद से NDRF की दो टीमों को बुलाया गया है.

21:13 August 17

इमरजेंसी से निकाले जा रहे मरीज

एम्स में फिर भड़की आग

एम्स में लगी आग फिर से भड़क गई है. इस बार आग ने इमरजेंसी वार्ड को अपनी आगोश में ले लिया है. मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से निकाला जा रहा है. 

20:58 August 17

फिर भड़की आग

फिर भड़की आग

एम्स में आग पर काबू पाने की खबर के बाद अब एक बार फिर आग भड़कने की खबर आ रही है. इस बार इमरजेंसी से धुआं उठता दिख रहा है. 

19:02 August 17

CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. 34 दमकल का गाड़ियां और 150 दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. सीएम केजरीवाल ने एम्स की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और फायर सर्विस के कर्मियों को अपना काम करने दें।.

18:02 August 17

इमरजेंसी वार्ड को किया गया बंद

आसपास की बिल्डिंगों को कराया गया खाली

एम्स में लगी आग बढ़ती ही जा रही है. फायर बिग्रेड की 34 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है लेकिन अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है. आग के कारण इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया है.

17:50 August 17

ओपीडी ब्लॉक तक पहुंची आग

ओपीडी ब्लॉक तक पहुंची आग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लगी आग ने अब ओपीडी ब्लॉक और टीचिंग ब्लॉक को अपने दायरे में ले लिया है. लगातार आग की लपटें बढ़ती ही जा रही है. के पर अब तक करीब 22 से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ियां पहुंच चुकी है. एक के बाद एक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है.

लैब होने की वजह से बढ़ रही आग
आपको बता दें कि जिस जगह पर यह भीषण आग लगी है वह टीचिंग ब्लॉक और ओपीडी का एरिया है. यहां पर लैब टेस्ट भी है. जहां पर मरीजों के सैंपल की जांच की जाती है. ऐसे में केमिकल होने की वजह से या आग और बढ़ती हुई नजर आ रही है. आग की घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि टीचिंग ब्लॉक से अचानक धुआं निकलने लगा.तभी आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई.उन्होंने बताया कि अभी काफी अलग चिंताजनक है और भीषण आग लगी हुई है.
 

17:30 August 17

फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद

फायर बिग्रेड की 22 गाड़ुियां मौके पर मौजूद

आग पहली मंजिल पर लगी थी जो अब दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी है. वहीं आग पर पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं. सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

17:22 August 17

फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

प्रेस रिलीज

नई दिल्ली: दिल्ली के AIIMS अस्पताल के पहले और दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगने की खबर आ रही है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां अस्पताल में इस वक्त आग बुझाने के लिए पहुंच गई है. जानकारी मिल रही है कि ये आग आपातकालीन लैब के नजदीक लगी है.

आग पर काबू पाने क प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. 

Last Updated : Aug 17, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details