दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की झुग्गियों में लगी आग, कई लाख का नुकसान - rescue operation in fire incident delhi

राजधानी दिल्ली में सोमवार को झुग्गी और कबाड़ के गोदाम में आग लग गई (Fire in slums in delhi). दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कई झोपड़ियां जल गई हैं.

दिल्ली की झुग्गियों और कबाड़ गोदाम में लगी आग
दिल्ली की झुग्गियों और कबाड़ गोदाम में लगी आग

By

Published : Nov 29, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय के सैनिक फार्म इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नेब सराय की झुग्गियों में अचानक आग लग गई (Fire in slums in delhi). मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन काफी नुकसान हुआ है.


नेब सराय के नेब वैली में कुछ झुग्गियां बनी हुई हैं. यहां कबाड़ी का गोदाम भी था. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जिसके बाद पुलिस को यह जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से लगभग 6:00 बजे के आसपास दी गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सिविल डिफेंस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने का काम जारी है. आग की लपटें काफी तेज हैं. दमकल विभाग की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.

प्लास्टिक की बेकार बोतलें और कबाड़ी के सामान से भड़की आग.
झुग्गियों में रहने वाले यहां के लोग कबाड़ी का काम करते हैं. यहां प्लास्टिक की बेकार बोतलें और कबाड़ी का सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग और तेजी से भड़की और तेजी से इलाके में फैल गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, जिसके बाद झुग्गियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने लोगों को वहां पर जाने से रोका और मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने में लगी हुई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन नुकसान लाखों का बताया जा रहा है.
Last Updated : Nov 29, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details