नई दिल्ली : साउथ दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र (Greater Kailash Police Station) में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में आग (Fire in Building Basement) लग गई. इसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं.
ग्रेटर कैलाश थाने के कॉन्स्टेबल विक्रम और उनके सहयोगी लालाराम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बेसमेंट में आग लगी है. इसके बाद दोनों कॉन्स्टेबल दरवाजा तोड़कर बिल्डिंग के अंदर घुस गए और अंदर फंसे बुजुर्गों को बाहर निकाला. कुछ ही देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.