दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई कई बुजुर्गों की जान - पुलिसकर्मियों ने बचाई कई बुजुर्गों की जान

ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र में लगी एक बिल्डिंग के बेसमेंट की आग पर काबू पा लिया गया है. बेसमेंट में आग लगने की वजह से कई बुजुर्ग फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे दो पुलिस कॉन्स्टेबल की मदद से बाहर निकाला गया.

बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग
बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग

By

Published : Oct 6, 2021, 6:50 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र (Greater Kailash Police Station) में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में आग (Fire in Building Basement) लग गई. इसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं.

ग्रेटर कैलाश थाने के कॉन्स्टेबल विक्रम और उनके सहयोगी लालाराम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बेसमेंट में आग लगी है. इसके बाद दोनों कॉन्स्टेबल दरवाजा तोड़कर बिल्डिंग के अंदर घुस गए और अंदर फंसे बुजुर्गों को बाहर निकाला. कुछ ही देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग पर काबू पाया गया
पुलिस कॉन्स्टेबलों ने बुजुर्गों की बचाई जान

ये भी पढ़ें-दिल्ली के पीरागढ़ी गोदाम में लगी भीषण आग

कॉन्स्टेबल विक्रम पहले भी अपनी बहादुरी का परिचय दे चुके हैं. उन्होंने इसी तरह ग्रेटर कैलाश इलाके में दो बुजुर्गों की जान बचाई थी. फिलहाल बेसमेंट की इस आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस इस आग के लगने की वजह की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details