दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली पर 24 घंटे अलर्ट पर रहेगा फायर ब्रिगेड - दीपावली के दौरान अगर आग लगने जैसी अप्रिय घटना

दीपावली को लेकर दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) की टीम आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए तैयार हैं. दीपावली के दौरान अगर कहीं आग की घटना घटित होती है, तो आग बुझाने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिए फायर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: दीपावली को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. इस बीच दिल्ली फायर सर्विस की टीम दीपावली के दौरान संभावित आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. जिससे दीपावली के दौरान अगर आग लगने जैसी अप्रिय घटना होती है, तो उससे जान-माल के नुकसान की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके.

फायर ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कि दीपावली के दौरान अगर कहीं आग की घटना घटित होती है, तो आग बुझाने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिए फायर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. (Fire brigade will be on alert on Diwali ) उन्होंने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फिर भी दीपावली की रात दियों-मोमबत्तियों और बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इस दौरान सही समय पर अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता है, तो ये विकराल रूप ले सकती हैं. इसलिए दोपहिया वाहन, छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ियों, सभी को इस दौरान स्टैंड-बाय मोड़ में रखा जाएगा.

दिवाली पर 24 घंटे अलर्ट पर रहेगा फायर ब्रिगेड

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दिवाली पर बढ़ती महंगाई की मार, जेब पर भारी पड़ रहा त्योहार

फायर ऑफिसर विनय कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं के अनुसार, दमकल विभाग 23 और 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक 22 व्यस्त स्थानों में से प्रत्येक पर दमकल वाहन तैनात करेगा. इन स्थानों का चयन दिवाली के दौरान आग से संबंधित हर साल आए फोन कॉल के विश्लेषण के आधार पर किया गया है. इसके अलावा अग्निशमन उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल को संकरी और भीड़भाड़ वाले पांच अन्य स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

बता दें, दिवाली पर आग से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुएसफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में तैयारियां की गईहैं. अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती के अलावा 20 अतिरक्त बेड़ों का भी इंतजाम किया गया है. सफदरजंग अस्पताल ने आग से जलने के पर बचाव के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details