नई दिल्ली: दीपावली को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. इस बीच दिल्ली फायर सर्विस की टीम दीपावली के दौरान संभावित आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. जिससे दीपावली के दौरान अगर आग लगने जैसी अप्रिय घटना होती है, तो उससे जान-माल के नुकसान की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके.
फायर ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कि दीपावली के दौरान अगर कहीं आग की घटना घटित होती है, तो आग बुझाने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिए फायर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. (Fire brigade will be on alert on Diwali ) उन्होंने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फिर भी दीपावली की रात दियों-मोमबत्तियों और बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इस दौरान सही समय पर अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता है, तो ये विकराल रूप ले सकती हैं. इसलिए दोपहिया वाहन, छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ियों, सभी को इस दौरान स्टैंड-बाय मोड़ में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में दिवाली पर बढ़ती महंगाई की मार, जेब पर भारी पड़ रहा त्योहार