नई दिल्ली: राजधानी के महरौली इलाके में सुबह के वक्त रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने पड़ोस की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की चपेट में तीन और दुकानें आई, जिसमें लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती तौर पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान के अंदर आग लगी थी.
महरौली: कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - fire brigade
महरौली इलाके में सुबह के वक्त एक रेडीमेड की दुकान में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पड़ोस की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
महरौली में आग
बता दें कि संकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी. ऊपर से गली में बिजली के तारो का जाल बिछा हुआ है. लोगों की शिकायत है कि बिजली विभाग इन तारों के जाल को ठीक नहीं करता. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है.
स्थानीय दुकादारों का कहना है कि आग लगने से दुकानदारों के ऊपर दोहरी मार पड़ी है. एक तो लम्बे समय से लॉकडाउन था जिसमें दुकानें बंद थी और अब जब दुकानें खुली हैं तो आग लगने से सबकुछ स्वाहा हो गया.