नई दिल्ली : दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई. घटाना मंगलवार सुबह तड़के 2:24 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इस हादसे में करीब 8 से अधिक स्थाई और 10 से 12 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं. सरोजनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि घटना सुबह की है. हमारी मार्किट में अचानक से कई दुकानों में आग लग गई और लाखों का समान जलकर खाक हो गया. जिसमें तहबाजारी की कई दुकानों में भी आग लगी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस कह रही है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.