दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident In Delhi: सरोजिनी नगर मार्केट में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक - सरोजिनी नगर मार्केट में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि घटना में दर्जनों स्थाई व अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. इस आगजनी की घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

delhi news
सरोजिनी नगर मार्केट में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 25, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 9:36 AM IST

सरोजिनी नगर मार्केट में लगी आग

नई दिल्ली : दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई. घटाना मंगलवार सुबह तड़के 2:24 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इस हादसे में करीब 8 से अधिक स्थाई और 10 से 12 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं. सरोजनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि घटना सुबह की है. हमारी मार्किट में अचानक से कई दुकानों में आग लग गई और लाखों का समान जलकर खाक हो गया. जिसमें तहबाजारी की कई दुकानों में भी आग लगी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस कह रही है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

मार्केट के चश्मदीदों के मुताबिक, आग बहुत भीषण लगी थी. इसकी जानकारी फायर विभाग को दी गई. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गई है. जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है. बता दें कि दिल्ली का यह मार्केट शॉपिंग के लिए मशहूर है. यहां कपड़ों से लेकर जूतों तक हर चीज कीफायती कीमत पर मिल जाती है. दिल्ली में शॉपिंग के लिए बाहर से आने वाले व्यक्ति सरोजनी मार्केट जरूर जाता है. यह मार्केट सोमवार को बंद रहता है.

ये भी पढ़ें :Fire Incident In Ghaziabad: ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Last Updated : Apr 25, 2023, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details