दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास अपशब्द लिखने वाले की हुई पहचान - स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास अपशब्द

जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस पर जेएनयू प्रशासन ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है.

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा

By

Published : Nov 17, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली:जेएनयू में बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल मैनुअल को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन एडमिन ब्लॉक पर लगातार जारी है. कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एडमिन ब्लॉक पर बनी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस पर जेएनयू प्रशासन ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आसपास आपत्तिजनक शब्द लिख दिए थे. जिसकी जेएनयू प्रशासन ने कड़ी निंदा की. प्रशासन ने कहा कि वो हम सबके युग पुरुष हैं और उनका अपमान करने वाले व्यक्ति को छोड़ा नहीं जा सकता है.

'होगी सख्त कार्रवाई'

डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, प्रोफेसर उमेश कदम ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस में भी शिकायत कर दी गई है.

प्रोफेसर उमेश कदम ने कहा-

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की है. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले छात्रों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर ली गई है. एडमिन ब्लॉक से प्रदर्शनकारी छात्रों के हटने के साथ ही दोषी छात्रों पर दो हफ्ते में कार्रवाई हो जाएगी.

बता दें कि एडमिन ब्लॉक पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के ठीक सामने बनी स्वामी विवेकानंद की इस प्रतिमा का अभी अनावरण नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details