दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारीः मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के CEO गिरफ्तार - खान चाचा रेस्तरां छापेमारी

पिछले 24 घंटों के दौरान ही सिर्फ दक्षिणी दिल्ली में 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए हैं. शुक्रवार को भी पुलिस ने खान मार्केट के खान चाचा व टाउन हॉल रेस्तरां से कुल 105 कंसंट्रेटर जब्त किए और रेस्तरां को सील कर दिया है और मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ गौरव खन्ना के खिलाफ लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

fir against ceo of mtrix cellular services limited oxygen concentrator black marketing case
मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के CEO के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 8, 2021, 12:28 AM IST

Updated : May 8, 2021, 6:21 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक ओर संक्रमण अब भी अनियंत्रित है. लोग ऑक्सीज के लिए दर दर भटक रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी थम नहीं रही. स्थिति यह है कि मात्र पिछले 24 घंटों के दौरान ही सिर्फ दक्षिणी दिल्ली में 500 से ज्यादा कंसंट्रेटर जब्त किए गए हैं. जो ब्लैक मार्केटिंग के लिए जमा किए गए थे. शुक्रवार को भी पुलिस खान मार्केट के खान चाचा व टाउन हॉल रेस्तरां से कुल 105 कंसंट्रेटर जब्त किए और रेस्तरां को सील कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब हो कि दक्षिण जिला पुलिस ने खान मार्केट इलाके में छापेमारी कर कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिससे दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ. इनके पास से अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं. यह माल आरोपियों ने लोधी कॉलोनी एवं खान मार्केट के रेस्तरां और क्लब में छिपा रखा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीमीटर व रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार लोधी कॉलोनी पुलिस को पता चला था कि एक रेस्तरां-बार में कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसएचओ प्रफुल्ल झा की देखरेख में टीम ने जब रेस्तरां पर छापा मारा, तो वहां एक युवक लैपटॉप पर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर ले रहा था. वहां की तलाशी लेने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स एवं अन्य सामान मिले. पूछताछ में पता चला कि इस रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कालाबाजारी में लिप्त गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार कर लिया.

भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मांडी गांव में उन्होंने गोदाम बना रखा है. वहां छापा मारा गया तो वहां से कुल 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए. उन्होंने बताया कि 70 हजार रुपये से ज्यादा कीमत में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मरीज के परिजनों को बेच रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 70 हजार रुपये कीमत के स्टिकर भी बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को खान मार्केट के दो अन्य रेस्तरां के बारे में जानकारी दी, जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छुपकर रखे हुए थे.

इसके बाद पुलिस ने खान मार्केट के टाउन हॉल नामक इस रेस्तरां में छापामार कर वहां से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए. खान चाचा रेस्तरां से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं. वहीं अब इस मामले में एक और नया नाम सामने आया हैं मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ गौराव खन्ना जो कि गुड़गांव के रहने वाले हैं, उनके खिलाफ भी लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : May 8, 2021, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details