नई दिल्ली: फिल्म एक्टर सुशांत सिंह मौत के बाद से ही बॉलीवुड में तमाम उलटफेर चल रहा है जिसके कारण बॉलीवुड के कुछ एक्टरों के मुंह में बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर सबको चकित कर दिया है. फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह का कहना है यहां से फिल्मसिटी बनने वाले बॉलीवुड को काफी लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से बॉलीवुड में आएगा बदलाव- नलिन सिंह हर राज्य को मिलेगा लाभ
नलिन सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से बॉलीवुड को एक नई राह मिलेगी जिसमें तमाम राज्य के एक्स्टर्स, फिल्ममेकर्स को लाभ भी होगा और जो एक्टर डायरेक्टर मुंबई जाकर काम नहीं करना चाहते उनके लिए यहां पर काम करना काफी आसान होगा.
माफियों की नहीं चलेगी मर्जी
सिंह का कहना है कि मुंबई में फिल्म सिटी होने से कुछ माफियाओं के दबाव से काम करना पड़ता है. इसीलिए वहां काम करना आसान नहीं है. माफिया बॉलीवुड धौंस जमा कर अपनी मनमानी कर रहे हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज नहीं चलेगा और यहां हर फिल्म निर्माता बिना चिंता के अपना काम अच्छे से कर सकेगा.
रोजगार बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से करीब 1-2 से लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जो आसपास क्षेत्र के लोग बॉलीवुड में काम करने के इक्छुक होते हुए भी मुंबई नहीं जा सकते वह यहां काम कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.