नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के एसएचओ जगदीश यादव (SHO Jagdish Yadav) और एसआई महेश चंद (SI Mahesh Chand) के बीच हस्ताक्षर को लेकर एक विवाद सामने आया है. यहां पर SI और SHO दोनों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि 2010 बैच के SI महेश उच्च न्यायालय के काम से गोविंदपुरी SHO जगदीश यादव के पास हस्ताक्षर कराने के लिए गए थे. Fight between SHO and SI over signature
जानकारी के मुताबिक एसआई महेश मंगलवार को हाईकोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए एसएचओ जगदीश यादव के पास गए थे. जहां एसएचओ ने कुछ सुधार किए. एसआई ने बताया कि वह पहले ही स्टैंडिंग काउंसिल से इसकी जांच करा चुके हैं और एसएचओ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और बाद में मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों को चोट आई है. दोनों को एम्स में एमएलसी कराया गया. वहीं, डीसीपी ने एसआई महेश को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.