नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के देवली विधानसभा में कब्रिस्तान की जमीन पर वन विभाग के कब्जे को लेकर स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि ये जमीन कब्रिस्तान को मिली थी, लेकिन अब इस जमीन पर वन विभाग का कब्जा है. अब यहां पर लोगों को दफनाने नहीं दिया जाता है.
देवलीः कब्रिस्तान की जमीन पर वन विभाग की तारबंदी से लोगों में रोष - देवली वन विभाग
कब्रिस्तान को लेकर साउथ दिल्ली के देवली विधानसभा के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां के कब्रिस्तान पर वन विभाग द्वारा कब्जा कर लिया गया है और लाशें दफनाने नहीं दिया जा रहा है.
![देवलीः कब्रिस्तान की जमीन पर वन विभाग की तारबंदी से लोगों में रोष fencing on cemetery land in devli by forest department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9761755-thumbnail-3x2-saharsa.jpg)
स्थानीय लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार और यहां के विधायक को कई बार चिट्टी भी लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम कई सालों से यहां पर अपने बुजुर्गों को दफनाते आ रहे थे, लेकिन अब रोक दिया गया है. लोगों ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार और एलजी के पास भी फरियाद लगाई है.
स्थानीय लोगों ने कहा है कि यहां 7-8 किलोमीटर तक कोई भी कब्रिस्तान नहीं है, इसलिए यहां कब्रिस्तान के लिए जमीन का इंतजाम किए जाए. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बाबत उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक से भी शिकायत की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.