दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़कर उड़ाए लाखों, बाप-बेटा गिरफ्तार - बाप-बेटा गिरफ्तार

साउथ दिल्ली की सराय रोहिल्ला पुलिस ने 10 लाख 40 हजार रुपये चोरी मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की रकम और एक चाकू बरामद किया गया.

बाप-बेटा गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में खड़ी कार से 10 लाख 40 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और स्पेशल स्टाफ की टीम ने पैसों के साथ आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों टिप ऑफ गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.

बरामद की गई रकम

बता दें कि स्पेशल स्टाफ ने पैसे बरामद करने के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी की. इस दौरान ही टीम ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किए गए पैसे बरामद कर लिए.

बनाई गई थी स्पेशल टीम

कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार झा की तरफ से टीम गठित की गई थी. जिसमें एसआई आनंद कुमार झा, एएसआई प्रेमजीत और हेड कॉन्स्टेबल सुनील के साथ कई सदस्य थे. स्पेशल स्टाफ की टीम ने बताया कि आरोपी मदनगीर के ही रहने वाले हैं.

गुलेल से दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने गुलेल की मदद से कार का शीशा तोड़ा और इसके बाद कार से कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details