नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में खड़ी कार से 10 लाख 40 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और स्पेशल स्टाफ की टीम ने पैसों के साथ आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों टिप ऑफ गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.
बता दें कि स्पेशल स्टाफ ने पैसे बरामद करने के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी की. इस दौरान ही टीम ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किए गए पैसे बरामद कर लिए.
बनाई गई थी स्पेशल टीम