दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फतेहपुर बेरी पुलिस ने पकड़ी 12 बोतल अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार - फतेहपुर बेरी पुलिस शराब तस्करी

फतेहपुर बेरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

fatehpurberi-police-caught-12-bottles-of-illicit-liquor
फतेहपुर बेरी पुलिस

By

Published : May 11, 2021, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 12 बोतल अंग्रेजी शराब और एक स्कूटी बरामद की है.

फतेहपुर बेरी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज और सूरज यादव के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के मैदान गढ़ी और राजपुर खुर्द के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में इलाके में चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया.

जिसमें हेड कांस्टेबल नरेश, कांस्टेबल बलवीर लाल सिंह वीरेंद्र को पिकेट पर वाहन चेकिंग के लिए तैनात कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस इलाके में पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की सर्तक कर्मचारियों ने उनका पीछा कर स्कूटी सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया.

हरियाणा के फरीदाबाद से खरीदी थी शराब

स्कूटी जांच करने पर उनके कब्जे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके साथ ही पुलिस टीम ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया पूछताछ पर दोनों आरोपियों की पहचान युवराज और सूरज यादव के रूप में हुई जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने उक्त शराब एक व्यक्ति से हरियाणा के फरीदाबाद से खरीद कर लाए थे, वह इसे दिल्ली में उच्च दरों पर बेचने वाले थे फिर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details