दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फतेहपुर बेरी: 14 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया - फतेहपुर बेरी 14 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

दिल्ली की फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक लापता बच्ची को ढूंढकर फिर से परिजनों से मिलवाने का काम किया है. पुलिस ने टीम का गठन कर, सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची का पता लगाया और सकुशल उसे उसके परिजनों से मिलवाया.

fatehpur beri police introduced 14 year missing old girl to her parents
14 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

By

Published : Jan 22, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 1:16 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक लापता बच्ची को ढूंढ कर फिर से परिजनों से मिलवाने का काम किया है. बता दें कि एक व्यक्ति अपनी 14 साल की बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

14 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

पुलिस ने की कड़ी मशक्कत

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई प्रदीप कुमार कांस्टेबल कृष्ण और महिला कॉन्स्टेबल आशा को शामिल किया गया टीम ने जांच करते हुए लापता लड़की की तलाश गुड़गांव और फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर अन्य अन्य इलाकों में तकनीकी निगरानी की मदद से टीम ने सभी रेलवे स्टेशन टोल प्लाजा और बस स्टैंड पर तलाशी ली. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. लापता लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: PCR टीम ने 2 साल के लापता बच्चे को पिता से मिलवाया

गुस्से से घर से भागी

अंत में टीम ने तकनीकी की निगरानी करने के बाद लड़की का पता लगाने में सफलता प्राप्त की इसके बाद तीन पंजाब के लुधियाना पहुंची और लड़की को उसकी मौसी के यहां से बरामद कर लिया. वही पूछताछ पर नाबालिग लड़की ने बताया कि वह घर से अपनी मां द्वारा बांटे जाने के बाद गुस्से में भाग गई थी. पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और इसके बाद लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 1:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details