नई दिल्ली: महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक (make women aware of breast cancer) करने के लिए फैशन शो का आयोजन (Fashion show organized in Delhi) किया गया. इसमें अभिनेत्री सिमोन सिंह ने विजेताओं को ब्यूटी विद ब्रेन का ताज (Actress Simone Singh crowned winners) पहनाया. इस रैंप वॉक में ग्रुप A से राखी सिंह, मिताली गुप्ता और ज्योति मीना, जबकि ग्रुप B से राशिका माथारू, विभा प्रभाकर और पल्लवी नौटियाल विजेता बनीं.
80 प्रतियोगियों ने कोरियोग्राफर शी लोबो के निर्देशन में रैंप पर वॉक किया. इस फैशन शो के लिए दिल्ली एनसीआर से कुल 5200 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया. इसमें से 80 महिलाओं को चयनित किया गया. मिस दिल्ली एनसीआर की निदेशक बरखा नांगिया ने बताया कि 45 वर्ष की आयु तक की महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर जागरूक को लेकर इसमें भाग लिया.
मिसेज दिल्ली एनसीआर 2022 (Mrs Delhi NCR 2022) की निदेशक बरखा नांगिया ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाली 45 वर्ष की आयु तक की महिलाएं, जिनकी हाइट 5 फीट और उससे अधिक ऊंचाई थी, ऑडिशन में भाग लेने के लिए पात्र थीं. इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय स्तन कैंसर (Breast Cancer) था, जो आज के समय में महिलाओं के बीच एक खतरनाक मुद्दा है. इस शो को जज करने के लिए अभिनेत्री सिमोन सिंह आईं, इनके अलावा नम्रता सेनानी गर्ग (दिल्ली एनसीआर 2017), आकाश के अग्रवाल (ज्वेलरी डिजाइनर), यास्मीन मिस्त्री जूरी पैनल में थीं.