नई दिल्ली: फरीदाबाद की रहने वाली 53 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में जान चली गई थी, लेकिन उसके परिजनों के साहस की बदौलत पांच लोगों को नई जिंदगी मिली. परिवार के राजी होने के बाद महिला के अंगदान से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच बीमार लोगों को जीवनदान मिला है. फरीदाबाद की 53 वर्षीय कंचन 1 दिसंबर को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी.
शुरुआत में परिजनों ने फरीदाबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया. काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर महिला को बचा नहीं सके. महिला का ब्रेन डेड घोषित करना पड़ा. इसके बाद एम्स के ऑर्बो विभाव के प्रत्यारोपण संयोजकों की टीम ने महिला के परिजनों को अंगदान के महत्व के बारे में बताया. परिवार अंगदान के लिए राजी हो गया.