नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने लोगों को विदेश भेजने के बहाने ठगी करने वाले और जाली दस्तावेजों पर यात्रा कराने के मामले में दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 यात्रियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने अन्य दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंटों की पहचान बलजिंदर सिंह निवासी जनकपुरी नई दिल्ली और मनिंदर सिंह निवासी खरड़ मोहाली पंजाब के रूप में की गई है. दोनों आरोपी एजेंट के रूप में काम करते थे. लोगों को विदेशों में वीजा दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिए ठगी का काम करते थे.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय त्यागी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल को आईजीआई हवाईअड्डे पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया गया कि हरसिमरनजीत सिंह और प्रियंका नाम के 2 यात्री बिना पासपोर्ट के फर्जी बोर्डिंग पास से यात्रा कर रहे हैं. उन दोनों के पास केवल रमनलाल खोबीदास पटेल के नाम से बोर्डिंग पास था. कर्मचारियों को शक हुआ मौके पर सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह पता चला कि उपरोक्त यात्री दो वृद्ध लोगों के नाम पर यात्रा कर रहे हैं. सभी 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ेंःशाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर, चार बाइक बरामद
इस संबंध में चारों आरोपित व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई और फर्जीवाड़े के संबंध में आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया. इस ग्रुप के रैकेट का खुलासा करने के लिए एसीपी विजेंद्र सिंह ने आईजीआई एयरपोर्ट थाने के एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई नीतू बिष्ट एसआई राजकुमार और एएसआई प्रदीप को शामिल किया गया. ट्रेवल एजेंटों की आवाजाही का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया गया. अंत में पूरी घटना की साजिश रचने वाले एजेंट बलजिंदर सिंह तेजा को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही.