नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज थाने की पुलिस टीम ने यौन उत्पीड़न के मामले यूपी पुलिस के फर्जी पहचान वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, दो आईडी कार्ड, एक यूपी पुलिस की नंबर प्लेट भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रुप में की गई है. आरोपी यूपी के मेरठ जिले के बहादुरगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है .
यौन उत्पीड़न के मामले में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, तीन मोबाइल सहित आईडी कार्ड बरामद - पहाड़गंज दिल्ली में यौन उत्पीड़न का मामला
सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज थाने की पुलिस टीम ने यौन उत्पीड़न के मामले यूपी पुलिस के फर्जी पहचान वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई. जांच के दौरान यूपी पुलिस की एक नेमप्लेट भी उसके किराए के घर से बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें:-120 घंटे से फंसी है लड़की के रीढ़ की हड्डी में गोली, आशिक ने मारी थी गोली
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि एक महिला ने 6 सितंबर को यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने कहा था कि यूपी पुलिस के अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई. जांच के दौरान यूपी पुलिस की एक नेमप्लेट भी उसके किराए के घर से बरामद की गई थी.