दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हांगकांग की सिटिजनशिप के लिए बनवाया जाली पासपोर्ट, अरेस्ट - igi airport

हांगकांग की परमानेंट सिटिजनशिप लेने के लिए एक शख्स ने जाली पासपोर्ट बनवाया, लेकिन इमीग्रेशन क्लीयरेंस के वक्त शक के बिना पर इमीग्रेशन ऑफिसर ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी etv bharat

By

Published : Sep 13, 2019, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने एक शख्स को पकड़ा है. ये हांगकांग की सिटीजनशिप लेने के लिए जाली पासपोर्ट बनवाकर इंडियन इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को धोखा दे रहा था.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को इस बात का तब पता चला जब, यह शख्स हांगकांग जाने के लिए इमीग्रेशन क्लीयरेंस लेने के लिए ऑफिसर के पास गया. जब ऑफिसर ने इसका पासपोर्ट देखा तो उसे उस यात्री पर शक हुआ, क्योंकि यात्री के पासपोर्ट पर उसकी डेट ऑफ बर्थ 20-10-1930 लिखी थी और यात्री उम्र कम का लग रहा था.

जिसके बाद इमीग्रेशन ऑफिसर ने यात्री से पूछताछ शुरू की, जिसमें यात्री ने अपनी असली पहचान गुरदीप सिंह के रूप में बताई. जबकि पासपोर्ट पर उसका नाम करनैल सिंह लिखा था.

आरोपी गुरदीप सिंह ने बताया की उसने ऐसा हांगकांग की परमानेंट सिटिजनशिप लेने किया था. उसने कई बार कोशिश की, लेकिन उसे वहां की सिटिजनशिप नहीं मिल पाई. इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने आरोपी गुरदीप सिंह को जाली पासपोर्ट बनवाने और इंडियन इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को चीट करने के लिये गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details