नई दिल्ली:ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित अग्रवाल मेडिकल सेंटर फर्जीवाड़े मामले में पुलिस रडार पर एक दर्जन से ज्यादा एजेंट हैं. जिसमें सरकारी अस्पतालों में तैनात कर्मचारी, मेडिकल स्टोर चलाने वाले और सफाई कर्मी भी शामिल हैं. यह एजेंट मरीज के पूरे बिल का 35 प्रतिशत कमीशन के वादे के साथ उन्हें मेडिकल सेंटर में सर्जरी के लिए भेजते थे. जहां डॉ. नीरज और उनकी टीम सस्ते दाम में सर्जरी और बाकि इलाज करने का लालच मरीजों और उनके रिश्तेदारों को देता था. जिसके चलते मरीज मेडिकल सेंटर में उपचार के लिए आते थे. पुलिस आरोपी डॉ. के एक एजेंट को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
प्रसव की सर्जरी मात्र 6 हजार रुपए में:आरोपी डॉ. नीरज ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल और गरीब तबके के मरीजों की सर्जरी सस्ते दाम पर करता था. डॉ. नीरज प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की सर्जरी के एवज में केवल 6 हजार रुपए और पथरी के ऑपरेशन के लिए 15 से 20 हजार रुपए लेता था.
50 से ज्यादा मरीजों को भेजा:पुलिस ने डॉक्टर नीरज के एजेंट जुल्फिकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसके और डॉ. नीरज के बीच एक डील हुई थी कि वह जितने मरीजों को डॉ. नीरज के पास भेजेगा, डॉ. नीरज हर मरीज के कुल बिल अमाउंट का 35 प्रतिशत उसे देगा. आरोपी जुल्फीकार उसके संपर्क में आने वाले प्रसव, पथरी से संबंधित मरीजों को ऑपरेशन के लिए डॉ. नीरज के पास भेज देता था और आरोपी डॉ. नीरज अग्रवाल जुल्फीकार को फोन पे के माध्यम से उसका हिस्सा भेज देता था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अभी तक 50 से ज्यादा मरीजों को डॉक्टर नीरज के पास भेज चुका है.
1 दर्जन से ज्यादा एजेंट रडार पर:पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. नीरज के मोबाइल से अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के नम्बर मिले हैं. यह नम्बर लगातार आरोपी के सम्पर्क में हैं और आरोपी लगातार उन्हें पैसे भेजता रहा है. पुलिस ने उन सभी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. हालांकि डॉ. नीरज पूछताछ के दौरान लगातार अपने बयान भी बदल रहा है. जिसके चलते पुलिस अभी तक वह मशीन बरामद नहीं कर सकी है, जो मेडिकल सेंटर में ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था.