नई दिल्ली: जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है. जो कुछ ही देर में जेएनयू पहुंच सकती है. डेलिगेशन के पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने कैंपस के अंदर मोर्चा संभाल लिया है.
JNU पहुंचेगी कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग टीम, पुलिस ने संभाला मोर्चा - कांग्रेस पार्टी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी की हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज जेएनयू में घायल छात्रों से मिलेगी.
JNU पहुंचेगी कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग टीम
ये डेलिगेशन जेएनयू में हुई मारपीट के दौरान घायल हुए छात्र-छात्राओं से मिलेगी और यह कमेटी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जेएनयू के छात्रों के लिए एक नंबर भी जारी किया है. किसी भी छात्र को बिना आई कार्ड की जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.