नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कारोबारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है. बदमाश कारोबारी को 10 मई से लगातार धमकी दे रहे हैं. इससे तंग आकर उन्होंने 17 मई को मामले की शिकायत पुलिस से दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश इलाके में रहता है और कारोबार है. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्हें एक अज्ञात नम्बर से मैसेज आया. इसमें धमकी देते हुए कहा गया कि 2 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो शाम तक. पैसे का इंतजार कर मैसेज करो. पीड़ित ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया, तो शाम को फिर से मैसेज आया कि पैसे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. अब आगे जो होगा, उसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो. धमकी मिलने के बाद से कोई पीछा कर रहा है. इससे परेशान होकर उन्होंने 17 मई को पुलिस को शिकायत दी.
यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन हुआ कम