नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें मरीजों में डेंगू और कोरोना एक साथ पाया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनों एक साथ भी हो सकते हैं. हालांकि डेंगू और कोरोना के जो केस सामने आए हैं. वो अभी गिनती के ही हैं, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि बड़ी संख्या में ऐसे मामलों की रिपोटिंग ही न हुई हो.
दिल्ली में डेंगू के केस सामने आए कोरोना के साथ हो डेंगू और चिकनगुनिया का भी टेस्ट
एक ही मरिज में एक साथ कोरोना और डेंगू होने के मामले पर सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. जुगल किशोर बताते हैं कि कोरोना और डेंगू के कई लक्षण मिलते-जुलते हैं. उनका कहना है कि फिलहाल जो व्यवस्था है. उसमें बुखार होने पर अस्पताल जाने वाले लोगों का केवल कोरोना टेस्ट ही किया जा रहा है, लेकिन उनका डेंगू टेस्ट नहीं किया जा रहा है.
ऐसे में एक सम्भावना ये भी है कि उस मरीज को कोरोना के साथ डेंगू भी हो. ऐसे में डेंगू का इलाज नहीं होने पर व्यक्ति में मल्टी ऑर्गन फेल्योर भी हो सकता है और उसकी मौत तक हो सकती है. इसलिए खासकर इस सीजन में ऐसे लक्षणों के साथ आए मरीजों में कोरोना के साथ डेंगू और चिकनगुनिया का भी टेस्ट किया जाना चाहिए.
मच्छर के काटने से नहीं होता है कोरोना
डॉ. किशोर ने बताया कि मच्छरों के सीजन में लोग इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि क्या मच्छर के काटने से भी कोरोना हो सकता है. डॉ. किशोर का कहना है कि अभी तक इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल बताते हैं कि ब्लड से ब्लड में कोरोना के फैलने के कोई चांस नहीं हैं. इसे लेकर अमेरिका की कंसास यूनिवर्सिटी में भी एक रिसर्च की गई. इसमें ये पाया गया कि मच्छर कोरोना का ट्रांसमिशन करने में सक्षम नहीं हैं.