नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. और इसी बीच ईटीवी भारत ने साउथ जोन एमसीडी की डिप्टी हेल्थ ऑफिसर से खास बातचीत की.
एमसीडी डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. तुली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि नॉन कंटेनमेंट में उनका सर्वे चल रहा है और जो कंटेनमेंट एरिया है वहां पर भी सर्वे चलाया जा रहा है. साथ ही नॉन कंटेनमेंट एरिया में अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसकी तुरंत जांच की जा रही है. साथ ही 1 घंटे के अंदर ही उन्हें रिपोर्ट दी जा रही है. जिनमें करोना वायरस के लक्षण पाए जा रहे है उन्हें आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है, या फिर घर में ही आसोलेट किया जा रहा है.