दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हुआ एग्जाम वॉरियर्स पेंटिंग कंपटीशन, 1100 बच्चों ने लिया भाग - पेंटिंग कंपटीशन तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एग्जाम वॉरियर आर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन (Exam Warriors Painting Competition held in Delhi) किया गया. इस प्रतियोगिता का सब्जेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि किताब एग्जाम वॉरियर्स (Prime Minister Narendra Modi book Exam Warriors) में स्कूली बच्चों को तनाव से लड़ने के दिए गए मंत्र पर आधारित था.

Exam Warriors Painting Competition held in Delhi
Exam Warriors Painting Competition held in Delhi

By

Published : Dec 26, 2022, 10:57 PM IST

दिल्ली में हुआ एग्जाम वॉरियर्स पेंटिंग कंपटीशन

नई दिल्ली: स्कूलों की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहना जरूरी है. यही वजह है कि एनडीएमसी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एग्जाम वॉरियर आर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. ये प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई. बता दें कि ये प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स (Prime Minister Narendra Modi book Exam Warriors) में दिए गए मंत्रों पर आधारित है कि कैसे स्कूली बच्चों को एग्जाम के दिनों मे तनाव मुक्त रहते हुए तैयारी करनी चाहिए. प्रधानमंत्री की इस किताब में स्कूली बच्चों को तनाव से लड़ने के कई मंत्र दिए गए हैं. इस किताब में बताया गया है कि छात्र पढ़ाई के प्रेशर को कैसे दूर कर सकते हैं.

इस प्रतियोगिता में एनडीएमसी के 29 स्कूलों के छात्र-छात्राओं समेत कुल 1100 बच्चे शामिल हुए. इनमें 30 दिव्यांग बच्चे भी शामिल रहे. कॉम्पिटिशन में 8वीं से लेकर 12वीं के स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने किताब में दिए गए अलग-अलग मंत्रों को तस्वीर के तौर पर उकेर कर दर्शाया. किसी बच्चे ने तीर कमान के योद्धा वाली ड्राइंग बनाई तो किसी बच्चे ने आम कम्प्यूटर आदि.

प्रतियोगिता में शामिल हुए स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें पेंटिंग्स करने में बहुत मजा आया. एग्जाम वॉरियर्स किताब से उन्हें सीख मिली है कि जब हमारे ऊपर एग्जाम होते हैं तब हमें बिल्कुल भी तनाव में नहीं रहना चाहिए. एक योद्धा की तरह हमें उसका सामना करना चाहिए और जब एग्जाम आते हैं तो हमें अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखना चाहिए. फालतू की बातों को ध्यान नहीं देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो किताब है. काफी अच्छी है बहुत सारी इसमें बातें हैं जो हमें मोटिवेट करती हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर परीक्षा पर भी चर्चा करते रहते हैं, इससे छात्रों को मोटिवेशनल मिलता है और हम अच्छे से अपना एग्जाम दे पाते हैं. बिल्कुल भी हमें परीक्षा के समय डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि जो हमारी कमियां उनसे हमें डटकर मुकाबला करना है.

ये भी पढ़ें:सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details