नई दिल्ली:देशभर में कोरोना दोबारा तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी दिल्ली में भी रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन सजग है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड टेस्टिंग हो सके, इसकी व्यवस्था में लगा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के महरौली एसडीएम ऑफिस में कोवीड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन सैकड़ों लोग यहां टेस्टिंग कराने पहुंच रहे हैं.
महरौली SDM ऑफिस में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग करा रहे हैं कोरोना टेस्टिंग - महरौली एसडीएम ऑफिस में कोरोना टेस्टिंग
दक्षिणी दिल्ली के महरौली एसडीएम ऑफिस में कोविड टेस्टिंग की जा रही है. जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की फ्री में जांच की जा रही है. प्रशासन का मकसद है कि इस दूसरी लहर में भी लोग सुरक्षित रह सकें.
कोरोना टेस्टिंग
ये भी पढ़ें-दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत
पंद्रह से बीस मिनट में मिल रही है रिपोर्ट
इस कोविड टेस्टिंग सेंटर में हर सुविधा उपलब्ध है. साथ ही पंद्रह से बीस मिनट में रिपोर्ट भी आ जाती है. जिसका नेगेटिव होता, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है. वहीं जिसका पॉजिटिव आता है, उन्हें घर में एहतियात बरतते हुए क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है. ज्यादा सीरियस होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराने की भी व्यवस्था की गई है.