नई दिल्ली:बीतेशनिवार 2 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुए देखे जाने की खबर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम एक्शन में आ गई. तेंदुए के घूमने की खबर से सैनिक फार्म से सटे इलाकों जैसे राजू पार्क संगम विहार देवली गांव के लोगों में अब तक दहशत का माहौल देखा जा रहा है, क्योंकि तीन दिन होने के बावजूद तेंदुआ अब तक गिरफ्त में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी
वन विभाग की टीम के अलावा दिल्ली पुलिस आरडब्ल्यूए मेंबर्स समेत तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम गठित की गई है. शनिवार और रविवार को तेंदुए को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई है. शनिवार और रविवार सुबह से ही वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन तेंदुआ वन विभाग के हाथ नहीं लग सका है.