दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार में मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई- ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट - दिल्ली सरकार

हाईकोर्ट के आदेश के बाद संगम विहार में तकरीबन डेढ़ सौ मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों का हाल जाना.

ETV Bharat special report from Ground Zero after 150 houses demolished in Sangam Vihar
मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

By

Published : Oct 28, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:18 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार में कल हाईकोर्ट के आदेश के बाद तकरीबन डेढ़ सौ मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. मकान को ध्वस्त करते समय दिल्ली पुलिस, एमसीडी, दिल्ली सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे.

मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
संगम विहार में लोगों के हालात जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर बात की. जहां पता चला कि किसी के घर में शादी थी तो किसी का पति मर गया है. अब वह अपनी बेटियों को लेकर कहां पर जाएं. एक महिला ने ईटीवी भारत को बताया कि उसके पास तीन बेटियां हैं. तीनों जवान हैं और शादी करने लायक हैं. उनके पति की मौत 1 महीने पहले हो चुकी है. लेकिन प्रशासन के द्वारा उनके घर को गिरा दिया गया, अब वे लोग कहां जाएं. घर में खाने के लिए दाना तक नहीं है. ऐसे में ना तो किराए के मकान में रह सकते हैं ना ही खरीद कर खाना खा सकते हैं.

नहीं आया कोई जनप्रतिनिधि

जिन लोगों का घर टूटा है उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि काफी मिन्नतें करने के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और उनके घर को तोड़ दिया गया. ईटीवी भारत ने जब लोगों से यह जानना चाहा कि क्या कोई जनप्रतिनिधि दिखाई दिया तो लोगों ने साफ साफ मना कर दिया कि यहां पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया.


पहले पैसों की उगाही करके दी जाती है परमिशन

हाईकोर्ट ने तो अवैध कब्जे की बात कहते हुए घर को तो गिरवा दिया. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब इस घर का निर्माण किया जा रहा था तो प्रशासन कहां सो रहा था. लोग बताते हैं कि घर बनाते वक्त पुलिस, एमसीडी और अन्य डिपार्टमेंट पैसों की उगाही करके उन्हें घर बनाने की इजाजत दे देते थे. और उनकी मेहनत की कमाई एक ही झटके में प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया वह लोग अब रोड पर सोने को मजबूर हैं.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details