नई दिल्ली:संगम विहार के गली नंबर 16 राजस्थान वाली गली में पिछले 20 दिनों से कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आ रही थी. जिसके कारण गली में हर जगह कूड़ा कचरा फैल गया था. स्थानीय लोग हर जगह फैले कचरे की वजह से काफी परेशान थे. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ही निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने तुरंत कचरा उठाने वाली गाड़ी को इलाके में भेजा और कचरा उठवाया.
ख़बर का असर: संगम विहार की गली में पहुंची कचरा उठाने वाली गाड़ी
संगम विहार गली नंबर 16 राजस्थान वाली गली में कचरा उठाने वाली एमसीडी की टिप्पड़ गाड़ी 20 दिनों से नहीं आ रही थी. जिसके कारण घरों के बाहर कचरा भरने से लोग परेशान थे. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद तुरंत कचरा उठाने वाली गाड़ी इलाके में आई. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का आभार प्रकट किया.
कचरा की समस्या से गली के लोग काफी परेशान थे. क्योंकि जहां कचरा जमा था, वहीं पर में जल बोर्ड की गाड़ी आती थी और लोग पानी भरते थे. सड़क पर पड़ा मलबा और कचरा उनके पानी में आ जाता था. जिसकी वजह से उनका पानी भी दूषित हो जाता था. इस गली में सोनिया बिहार के पाइप लाइन से पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. इसलिए 8 दिन में एक बार जल बोर्ड के टैंकर के माध्यम से यहां लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके बदले में भी लोगों से सुविधा शुल्क लिया जा रहा है. वहीं अगर बड़ी मुश्किल से प्राप्त पानी में जब कचरा पड़ जाए, तो लोगों का पूरा सप्ताह बिना पानी के ही गुजरता है.
ये भी पढ़ें:-पीरागढ़ी चौक पर फैले कूड़े से लोग परेशान
ईटीवी भारत ने राजस्थान वाली गली की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाया गया और इसके लिए स्थानीय निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू से संपर्क कर इस समस्या के समाधान की जानकारी ली. पार्षद ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गली में नगर निगम का कचरा उठाने वाली गाड़ी को भिजवाया. करीब 20 दिनों के बाद कचरा उठाने वाली गाड़ी को अपनी गली में देखकर लोग बहुत खुश हुए. ईटीवी भारत के प्रति उन्होंने अपना आभार प्रकट किया.