नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े मां कात्यानी देवी के छतरपुर स्थित मंदिर में लोगों के लिए शिव दरबार लगाया गया है. यहां पर शिव महापुराण यज्ञ के दौरान अखंड रुद्राभिषेक महोत्सव की शुरुआत की गई है. इस रुद्राभिषेक महोत्सव में 1 करोड़ 11 लाख पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. महोत्सव के तहत 55 दिन तक लोग दूर-दूर से मंदिर में भगवान शिव की आराधना के लिए आएंगे और हर रोज लगभग 3 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा. पूरे 55 दिन छतरपुर मंदिर के मारकंडे हॉल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा व भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज द्वारा आयोजन: महोत्सव का आयोजन श्री कृष्णागिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठधिपति महाराज द्वारा करवाया जा रहा है. इनके शिव दरबार में लाखों श्रद्धालु अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और महाराज जी का आर्शिवाद प्राप्त करते हैं. महाराज जी कई मंत्रों से उनको आशीर्वाद देते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं. अपनी दिव्य शक्तियों से महाराज जी अभी तक हजारों की संख्या में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का इलाज कर चुके हैं.
गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज द्वारा आयोजित 55 दिवसीय शिव महापुराण यज्ञ अखंड रुद्राभिषेक महोत्सव का मंगलवार को सातवां दिन रहा. यहां छतरपुर मारकंडे हाल में आयोजित शिव कथा यज्ञ में सनातन मित्रों की शक्ति का दिव्य नजारा देखने को मिला. 55 दिवसीय इस महोत्सव में मंगलवार को देश के जाने माने मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी भी महाराज जी के आशीर्वाद के लिए पहुंचे.