नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्टाफ समेत मरीजों को अब जल्दी ही वाई-फाई वाले नेटवर्क मिलने वाला है. देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली का एम्स परिसर जल्दी ही वाई-फाई से लैस होगा. इसके लिए एम्स प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है. शुक्रवार को जारी ज्ञापन के मुताबिक, एम्स में मरीज के इलाज के साथ-साथ शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियां होती है, जिसके लिए पूरे परिसर में चौबीस घंटे सुरक्षित वाई-फाई की जरूरत है.
एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में सिर्फ नई इमारतें ही वाई-फाई से लैस है और परिसर के अधिकांश हिस्से में वाई-फाई कनेक्टिविटी बहुत खराब है, जिसके कारण मरीजों, कर्मचारियों और एम्स परिसर में आने वाले विजिटर्स को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य वाई-फाई नेटवर्क की कमी के कारण कई विभागों ने अपने दिन-प्रतिदिन के कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने स्वयं के वाई-फाई नेटवर्क ले रखें हैं.
ये भी पढ़ेंः CM Residence Controversy: पदभार मिलते ही विशेष सतर्कता सचिव ने LG को सौंपी सीएम आवास मामले की जांच रिपोर्ट
समिति 15 जून तक जारी करेगी पत्र
साइबर खतरों के मद्देनजर उक्त नेटवर्क की निगरानी करना मुश्किल हो गया है. इसमें कहा गया है कि मरीज देखभाल, शिक्षण, अनुसंधान और सुशासन के लिए विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयों की ओर से अपनाए गए वैश्विक सर्वोत्तम पद्धति और एकीकृत चिकित्सा विश्वविद्यालय सूचना प्रणाली (आईएमयूआईएस) को लागू करने के लिए समूचा दिल्ली एम्स परिसर वाई-फाई से लैस होना चाहिए. ज्ञापन के मुताबिक, पांच सदस्य समिति पूरे परिसर को वाई-फाई से लैस करने के लिए 15 जून तक पत्र जारी करेगी. उसमें इच्छुक कंपनियों से परिसर का सर्वेक्षण करने और 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया गया है. पत्र में इच्छुक कंपनियों से परिसर का सर्वेक्षण करने और 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 27 May 2023 Horoscope : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल