दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के साथ बदमाश की हुई मुठभेड़, दीपक बॉक्सर गैंग का शूटर गिरफ्तार - गोगी दीपक बॉक्सर गैंग

दिल्ली पुलिस ने हौज ख़ास फ्लाईओवर के पास से मुठभेड़ के बाद दीपक बॉक्सर गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, उगाई, जबरन वसूली, जैसे कई केस दर्ज हैं. इसके साथी ही ये कई वारदातों में शामिल भी रहा है और वह इन मामले में वांछित अपराधी था.

D
D

By

Published : Feb 25, 2023, 10:45 PM IST

दीपक बॉक्सर गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दक्षिण दिल्ली जिला में मुठभेड़ के बाद फरार गोगी दीपक बॉक्सर गैंग के शार्प शूटर अंकित गुलिया को गिरफ्तार किया है. अंकित के ऊपर दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, उगाई, जबरन वसूली,जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह इन मामले में वांछित अपराधी था. हाल ही में उसने बुराड़ी में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या, मुंडका में अपने विरोधी गिरोह के 2 बदमाशों की हत्या और अलीपुर इलाके में पुलिस पर गोलीबारी जबरन वसूली के लिए ज्वेलरी शोरूम पर गोलीबारी के मामले में शामिल था. इसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी हरियाणा के गुन्नौर जिले का रहने वाला है.

दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल की टीम को अंकित गुलिया के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि अंकित गुलिया हौज खास फ्लाईओवर के पास सुबह 4:30 से 5:30 के बीच अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. मगर पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए आरोपी ने रुकने की वजह अपनी पिस्टल निकाली और टीम के 2 सदस्यों की तरफ गोलियां चला दी. मौके से भागने की कोशिश की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी 2 राउंड गोलियां चलाई और बदमाश को दबोच लिया.

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में भी उसका हाथ था. इस फायरिंग में अंकित मुख्य सूत्र था और उसने अकेले ही मृतक को निशाना बनाकर आर ट्रांसफरिंग की थी. इस संबंध में बुराड़ी थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. इस मामले में 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर जो वर्तमान में गोगी गिरोह के गिरोह का मुखिया है उसका सदस्य बताया जा रहा है.

आरोपी अंकित गुलिया के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं दीपक बॉक्सर गैंग ने अंकित को रंगदारी के लिए पंजाबी बाग स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग करने का भी निर्देश दिया था. इस मामले में भी आरोपी के ऊपर एफ आई आर दर्ज बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

29 साल बाद गिरफ्तार हुआ कबूतरबाज

दक्षिणी दिल्ली की AATS पुलिस की टीम ने 29 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक छुपकर रह रहे एक कबूतरबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ साल 1990 में फर्जी पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों के आधार पर विदेश जाने और अपने साथ कई और लोगों को विदेश भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इसमें इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी पर बाद में वह कोर्ट की कार्रवाई में हिस्सा लेना बंद कर फरार हो गया था. साल 1994 में कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. 29 सालों बाद सूचना पर पुलिस ने 23 फरवरी को आरोपी 62 वर्षीय बनवारी लाल को राजस्थान के खींवसर सीकर से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबादः अवैध संबंध के शक के चलते युवक ने की पत्नी की हत्या, डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details