नई दिल्ली:दिल्ली में बिजली संकट (electricity shortage delhi) की आशंका को देखते हुए बिजली वितरण कंपनियों ने लोगों को सूचना देना शुरू कर दिया है. राजधानी पावर लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को संदेश (electricity distribution company Message to consumers) भेजकर सूचना दी है कि बिजली उत्पादन प्लांट में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की वजह से दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली उत्पादन में दिक्कत होगी. जिसकी वजह से बिजली उत्पादन पर्याप्त क्षमता के मुताबिक नहीं हो पाएगा. इसीलिए उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह बिजली खर्च विवेक पूर्ण तरीके से करें.
बिजली वितरण कंपनी राजधानी पावर ने लोगों से अपील की है कि बिजली की आपूर्ति में कमी को देखते हुए अपने बिजली के खर्चे में थोड़ी कटौती (appeal to cut electricity consumption) करें, ताकि सभी को पर्याप्त बिजली मिल सके. बिजली कंपनी राजधानी पावर लिमिटेड ने लोगों से अपील की है कि वह अच्छे नागरिक धर्म का पालन करें और एक अच्छे नागरिक के उत्तरदायित्व को समझते हुए बिजली खर्च में थोड़ी कटौती करें. असुविधा के लिए खेद है.
Alert Delhi : हो सकता है अभूतपूर्व बिजली संकट, लोगों से बिजली कम खर्च करने की अपील - Message of electricity distribution company to consumers in Delhi
बिजली वितरण कंपनी राजधानी पावर (rajdhani power ltd) ने कोयला आपूर्ति में कमी (electricity shortage in delhi) की वजह से बिजली उत्पादन में कमी होने पर उपभोक्ताओं को संदेश भेजकर बिजली खपत में थोड़ी कमी करने की अपील की है.
कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली खर्च में कटौती करने की अपील की
दिल्ली में हो सकता है भीषण बिजली संकट, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी
आपको बता दें कि पहले पानी के पाइप लाइन में मरम्मत या पाइप बदलने पर पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में प्रेस के माध्यम से जलबोर्ड यह संदेश उपभोक्ताओं को एक दिन पहले ही दे देता था. अब बिजली वितरण कंपनी ने भी यह सुविधा शुरू कर दी है, जो निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं के हक में एक अच्छा कदम है.
Last Updated : Oct 9, 2021, 5:40 PM IST