दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही हैं जमकर धज्जियां - Election code of conduct

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन साउथ दिल्ली में राजू पार्क और संगम विहार में पोस्टर लगाकर चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

साउथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही हैं जमकर धज्जियां
साउथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही हैं जमकर धज्जियां

By

Published : Nov 10, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. वही अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल नहीं की है. उससे पहले ही दावेदारी के लिए आचार संहिता (code of conduct) की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर वार देखने को मिल रहा है. दक्षिणी दिल्ली इलाके के राजू पार्क व संगम विहार में देख सकते हैं कि किस प्रकार से नेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों के पोस्टर लगे नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें :-महंगाई में विदेशी सामान का विरोध गायब, राजनीतिक दलों ने लिया चीनी टोपियों का सहारा, प्रचार से खादी नदारद

कानूनी कार्रवाई की जा रही है : दक्षिणी दिल्ली में इलेक्शन की देखरेख कर रहीं एसडीएम अनीता राणा से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारी तरफ से जो भी कानूनी कार्रवाई की जाती है उन पर की जा रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो मानते नहीं है. पार्टी के नेता जो अपने पोस्टर बैनर लगा रहे हैं, उन्हें भी हमारी तरफ से हटाने का काम किया जा रहा है. जो लोग लगातार इस कार्य को कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग की तरफ से तो सख्त निर्देश है कि कोई भी पोस्टर बैनर नहीं लगा सकता है. इसके बावजूद अगर दिखाई दे रहे हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे. इससे पहले ही हमारी टीम की ओर से दक्षिणी दिल्ली इलाके में जो सड़कों पर पोस्टर बैनर लगे थे सभी को हटाया गया है. उन्हें सख्त चेतावनी भी दी जा रही है अगर हमें कहीं से भी इस प्रकार की अगर शिकायतें मिल रही हैं तो उसके ऊपर हम जरूर कार्रवाई करेंगे. हमारी जो टीम गठित की गई है जो पोस्टर बैनर का काम देख रही है, उन्हें हमने निर्देश दिया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही जो लोग जिन नेताओं के पोस्टर बैनर लग रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.

साउथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां


नेताओं पर नहीं हो रहा असर :प्रशासन की तरफ से तो चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पोस्टर बैनर को लेकर सख्ती से निपटने की बात कही जा रही है लेकिन पता नहीं अधिकारियों को गलियों में पोस्टर दिखाई नहीं देते. ये पोस्टर आज से नहीं कई दिनों से लगातार हर रोज लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है . वैसे दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू है लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें :-पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे, अब गारंटी देने से भाग रहे हैं केजरीवाल : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details