दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान - बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान

Delhi Crime: महरौली के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव में में एक बुजुर्ग की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 9:14 PM IST

नई दिल्ली:महरौली के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृतक ने दूसरी शादी से परेशान होने की बात लिखी है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि जयवीर पंवार अपने परिवार के साथ महरौली के फ्रीडम फाइटर एक्लेव में रहते थे. मार्च 2022 में जयवीर की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. वर्तमान में वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे. जयवीर के परिवार में दूसरी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है. सोमवार को जब जयवीर को फंदे से लटके देखकर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर महरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दूसरी शादी के बाद से जयवीर बहुत परेशान रहने लगे थे. सूत्रों ने बताया कि जयवीर ने सुसाइड नोट में लिखा है‌ कि वह अपनी दूसरी शादी से काफी परेशान हैं. उनका कोई ख्याल नहीं रखता. दंपति में अक्सर झगड़े भी होते थे. उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक ने सुसाइड नोट में सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. कोई उनका ख्याल नहीं रखता, इस तरह की बातें लिखी हैं. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी कुलदीप के खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट केस दर्ज किया है. आरोपी के पास से 45 फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन की शीशियां, 37 सिंगल सीरिंज, 21 स्टेराइल सिंगल यूज सुई, 416 ग्राम गांजा (पॉलीथीन के साथ), 20 खाली प्लास्टिक पाउच और पीले और भूरे रंग का बैग बरामद किया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने का झांसा देकर शख्स से सात लाख ठगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details