मेगा पीटीएम शामिल हुईं शिक्षा मंत्री और मेयर नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय कालकाजी स्थित निगम के एक स्कूल में पहुंचीं और मेगा पीटीएम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने क्लासरूम का निरीक्षण करने के साथ ही स्कूली बच्चों और पैरेंट्स से बातचीत की. स्कूल में शिक्षा को लेकर और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसको लेकर उन्होंने अभिभावकों से भी सलाह ली.
मेगा पीटीएम के दौरान आतिशी और शैली ओबरॉय ने स्कूल का निरीक्षण किया. क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की. बच्चों से पूछा कि स्कूल में किस तरीके की पढ़ाई होती है. पैरेंट्स से पूछा कि स्कूल में कोई समस्या तो नहीं है. समस्या पाए जाने पर उसके निदान को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi School: छात्रों के साथ पहुंची उनकी मां, पिता ने घर पर सुनी मोदी की मन की बात
इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि बीते 8 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों को हमने प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किया है. जिस तरीके से हम लोगों ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम किया है वैसे ही अब दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में भी काम किया जा रहा है. वहीं मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों का शिक्षा मॉडल आज वर्ल्ड फेमस हो चुका है.
उसी तरह हम लोग नगर निगम के स्कूलों को भी बेहतर करने में लगे हैं. उसी को लेकर मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया है और आज दूसरा मेगा पीटीएम आयोजित किया गया है. इससे स्कूल को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार के स्कूलों में पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है. अब नगर निगम के स्कूलों में पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति