दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जालसाज जौहरी गिरफ्तार, ब्याज का झांसा देकर लगाया करोड़ों का चूना - ईटीवी भारत

जौहरी पवन वर्मा को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पवन वर्मा ने दर्जन भर लोगों से ज्यादा ब्याज देने का वादा कर करोड़ों रुपये ठगे.

करोड़ों रुपये की ठगी मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार, ETV BHARAT

By

Published : Aug 1, 2019, 10:27 AM IST

नई दिल्ली:वसंत कुंज इलाके में गहनों का शोरूम चलाने वाले एक शख्स ने अपने परिचितों को मोटे ब्याज का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए. विश्वास दिलाने के लिए इसके बदले में उन्हें चेक दिया गया लेकिन उसके खाते में रुपये ही नहीं थे.

दर्जन भर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले जौहरी पवन वर्मा को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार वसंत कुंज स्थित विपुल ज्वेलर्स के मालिक पवन वर्मा के खिलाफ बीते फरवरी माह में आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज हुई थी. लगभग दर्जन भर लोगों ने उसे करोड़ों रुपये की ठगी होने की जानकारी दी थी. इस शिकायत में बताया गया था कि नेल्सन मंडेला मार्ग पर पवन वर्मा विपुल ज्वेलर्स के नाम से शोरूम चलाते हैं.

उन्होंने अपने परिचितों से मोटे ब्याज पर करोड़ों रुपये लिए. यह रकम नकदी, चेक एवं गहनों के माध्यम से ली गई. विश्वास दिलाने के लिए उन्हें चेक भी दिए गए.

दो सालों तक टहलाता रहा जौहरी
जौहरी को रुपये देने वाले अधिकांश लोग उसे लगभग एक दशक से जानते थे. कोई बीते दस वर्षों से उसका ग्राहक था तो कोई रिश्तेदार. उनके बीच में काफी विश्वास था. इसलिए जौहरी को काफी संख्या में लोगों ने रुपये दे दिए. लेकिन बाद में जौहरी ने यह रुपये नहीं लौटाए. उससे जब पैसे मांगे गए तो वह अपनी मजबूरी बताता. पहले वह बताने लगा कि पड़ोस की दो अन्य दुकानों को वह खरीद रहा है. कभी एक तो कभी दूसरा बहाना बनाकर वह उन्हें टालता रहा.

बुधवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी
बीते फरवरी माह में दर्ज इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा छानबीन कर रही थी. इसके साथ ही आरोपी पवन वर्मा की तलाश भी चल रही थी. आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज ठगी के इस मामले में बुधवार को एक गुप्त सूचना पर पवन कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details