नई दिल्ली:जेएनयू में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा अब दिल्ली विश्वविद्यालय तक पहुंच गया है. इसी को लेकर डीयू की एबीवीपी ईकाई ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, एबीवीपी के स्टेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ यादव समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इन सभी ने एक सुर में जेएनयू फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की.
सिद्धार्थ यादव ने कहा कि जेएनयू में एबीवीपी पहले से ही छात्रों के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रही है, लेकिन जेएनयू लेफ्ट यूनिटी द्वारा इसे भटकाने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद डीयू की एबीवीपी ईकाई इसमें शामिल हुई है.
सिद्धार्थ ने कहा-
इससे पहले हमने यूजीसी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जेएनयू के लिए रोके गए फंड को रिलीज करने की भी मांग की थी. जिस पर हमें आश्वासन दिया गया था, लेकिन फंड अभी तक रिलीज नहीं किया गया.
एमएचआरडी द्वारा गठित कमेटी का विरोध