नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए मुसीबत बनता नजर आ रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फतेहपुर गांव की ओर जाने वाली करीब 2 किमी सड़क जर्जर बनी हुई है. जहां से वाहनों की आवाजाही होते ही यहां धूल के गुब्बार उठने लगते हैं. जिससे यहां प्रदूषण का स्तर ओर अधिक खतरनाक हो रहा है.
छतरपुर: फतेहपुर में 2 किमी जर्जर सड़क से उड़ती धूल बढ़ा रही प्रदूषण स्तर - साउथ दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में करीब 2 किमी जर्जर सड़क यहां का प्रदूषण स्तर बढ़ा रही है. गाड़ियां निकलते ही यहां धूल के गुब्बार उठने लगते हैं, जिससे हवा का स्तर और खराब हो जाता है.
सड़क के दोनों ओर छाई धूल की चादर
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां वाहनों के आने-जाने से बहुत ज्यादा धूल उड़ती है. जिससे यहां सभी पेड़-पौधों पर धूल की चादर जम गई है जिसके कारण कई पेड़ सूख गए हैं.
खतरनाक स्तर पर AQI, प्रशासन बेखबर
भले ही प्रशासन खतरनाक प्रदूषण को कम करने के लिए लाख दावे कर रहा हो, लेकिन छतरपुर इलाके में बढ़ रहा वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब यहां AQI चेक किया तो 346 नापा गया जो बहुत ही खतनाक स्तर होता है. प्रशासन यहां पेड़ों और सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं करा रहा है जिससे लोगों को राहत मिले. प्रशासन पूरी तरह बेखबर दिखाई दे रहा है.